My Inspiration, My Rafi Sahab (in Hindi)
Sunday, May 20th, 2012By Onika Setia

Mohd Rafi
मेरी जिंदगी में रफ़ी साहब का स्थान बहुत अहम् है. संघर्षों से भरी हुई इस जिंदगी में पल भर का भी ठहराव नहीं होता, हर क़दम पर हर नई समस्या जन्म लेती है, रोज़ नया इम्तेहान, दर्द, टीस, तड़प, संताप, ओह! मतलबी लोगो से भरी हुई इस दुनिया में जहाँ सच्चा और निस्वार्थ प्रेम ढूढने से नहीं मिलता , ऐसी सुखी से बेरंग जिंदगी में रफ़ी साहब बहार बनके आये. ना-ना वोह खुद नहीं आये उनकी मधुर ,रंगभरी ,जादूभरी और जिवंत आवाज़ ऐसी शम्मा बनके आई जिससे मेरी जिंदगी के सारे ग़मों के अँधेरे दूर हो गए. मैंने जब से उनका दामन थामा मेरे परिवार वाले कहते है की मैंने अपना जीवन बर्बाद कर दिया अपना carrier चौपट कर दिया ,इसीलिए वोह हमेशां इस चाहत के विरोधी रहे . नादान है वोह ,! खुद तो किसी को ठीक तरह से राह नहीं देखा सकते ,कोई मुश्किल में हो तो बजाय निकलने के कोसने लगते हैं , सही रास्ता दिखने के बजाय भटका देते है . (more…)